चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 330, निफ्टी 100 अंक चढ़ा

0
702

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। तेज शुरुआत के बाद बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली। जिससे बाजार दिनभर हरे निशान में कारोबार करता दिखा। हैवीवेट इंफोसिस, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा उछाला आया।

वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 34,413 अंक पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 10,577 अंक पर बंद हुआ।इससे पहले, एशियाई बाजारों से मिल पॉजिटिव संकेतों से आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला।  निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।

छोटे-मझोले शेयरों में हुई शानदार खरीददारी
– लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 16649 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भारत फोर्ज, सन टीवी, मुथुट फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज, आईडीबीआई, एलटीआई, आरकॉम, जिंदल स्टील, अजंता फार्मा, टोरेंट पावर और वर्लपूल 4.63-7.73 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी बढ़कर 18131 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप शेयरों में एक्सेल इंडस्ट्रीज, अर्शिया, लुमैक्स इंडस्ट्रीज, मोरपेन लैब, सूर्या रोशनी, टीडी पावर सिस्टम्स, जेएमसी प्रोजेक्ट, एमईपी 12.66-20 फीसदी तक चढ़े।

गैलेक्सी सर्फेंक्टेंट्स का शेयर 3% प्रीमियम पर लिस्ट
– स्पेशिएलिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चरर गैलेक्सी सर्फेंक्टेंट्स लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 3 फीसदी प्रामियम के साथ 1525 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर शेयर 2.70 फीसदी प्रीमियम के साथ 1520 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के लिए कंपनी का इश्यू प्राइस 1480 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।

16% तक तेजी के साथ 52 हफ्तों के टॉप पर फड़क
गुरूवार के कारोबार में फार्मा कंपनी एफडीसी लिमिटेड के शेयरों में 16 फीसदी तक तेजी रही है। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के टॉप पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बॉयबैंक को मंजूरी दी है। वहीं, तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहद अच्छे रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर में तेजी बनी हुई है।

FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1022.50 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 461.19 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
– बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला और कारोबार के अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 19 अंक गिरकर 24,893 अंक पर बंद हुए।

एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक की गिरावट के साथ 2,682 अंक पर बंद हुए। वहीं नैस्डैक 64 अंक फिसलकर 7,052 अंक पर बंद हुए। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से निवेशकों में घबराहट है।