राजपथ पर भी दिखी राजस्थानी संस्कृति की अमिट झलक

0
835

जयपुर। नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित 69 वें गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन में एक और जहाँ  देश व दुनियां को भारत के शौर्य एवं सांस्कृतिक झांकी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की यादगार झलक भी देखने को मिली।

समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान का पंचरंगी जोधपुरी साफा पहन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसी प्रकार आसियान देशों के प्रतिनिधि अपने जीवन साथियों के साथ राजस्थानी बन्धेज के दुपट्टे पहने दिखे।

परेड में शामिल विश्व के एकमात्र कैमल बैंड दस्ते में शामिल पश्चिम राजस्थान के बीएसएफ के जवानों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों और रंग बिरंगे परिधानों से सजे धजे ऊँटो के साथ कुलदीप  जे. चौधरी के नेतृत्व में निकले बीएसएफ के ऊँट दस्ते ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत धुन के साथ राजपथ पर अपनी धाक जमाई।