JEE Main 2026: जेईई मेन सेशन 2 के लिए कल से आवेदन

0
4

4 फरवरी को आएगी सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर-की

नई दिल्ली। JEE 2026 Session 2 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 के रजिस्ट्रेशन के लिए अनाउंसमेंट कर दिया है। कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल यानी 1 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएगा।

जो भी जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं। वहीं, हाल ही में खत्म हुए जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 4 फरवरी 2026 को जारी जाएगी। यहां कैंडिडेट्स दूसरे सत्र की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन और पहले सत्र की आसंर-की के बारे में जानकारी कर सकते हैं।

NTA की X पर पोस्ट के अनुसार, JEE मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी 2026 को शुरू होगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लॉगिन बनाने के बाद, उन्हें पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स भरनी होंगी। एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन किया जा सकता है।

JEE मेन सेशन 2 के लिए ऐसे करें अप्लाई
जो भी कैंडिडेट्स जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे इस तरह कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. विंडो ओपन होने पर रजिस्टर करें और अपना एप्लीकेशन ID पाएं।
  3. अब मांगी गई डिटेल पर्सनल, एकेडमिक और एग्जाम सेंटर आदि के साथ फॉर्म भरें।
  4. नियमों के अनुसार फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  5. कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन फीस पे करें।
  6. अंत में अपना फाॅर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

2 अप्रैल से शुरू होंगी सेशन 2 की परीक्षाएं
JEE Main 2026 सेशन 2 की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2026 के बीच कई शिफ्ट में होंगी। सिटी अलॉटमेंट स्लिप और एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और परीक्षा की डिटेल्स, जैसे तारीख, समय और सेंटर, ध्यान से चेक करनी होंगी।