चम्बल फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज़, विदेशी फिल्मकारों ने कोटा को सराहा

0
8

कोटा। चम्बल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सीजन 9 का शुक्रवार को शानदार आगाज़ हुआ। भारत, रशिया, ऑस्ट्रिया, मेक्सिको के फिल्मकारों की फिल्में देखने और उनसे मिलने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह नज़र आया।

विदेशी फिल्मकारों ने कोटा को सराहते हुए बताया कई वे 2 फरवरी को विभिन्न शूटिंग लोकेशंस देखंगे और भविष्य में कोटा में फिल्म शूटिंग पर विचार करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2024 में इटली की फीचर फिल्म ‘सफ़ेद’ की शूटिंग कोटा में हो चुकी है। रशिया से आंतों नफेडोव, अलेक्सेंडर ओर्लोव, एकातेरिना गोर्बाचोव, ऑस्ट्रिया से जेक ले, दिनेश अर्नाल्ड और मेक्सिको से एमीलिओस गौटस ने फेस्टिवल में शिरकत की है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा फिल्मकारों को कोटा के विभिन्न पर्यटन और शूटिंग स्थलों की सैर, फिल्मों की शूटिंग यहां में होने से फिल्म पर्यटन को पंख लग रहे हैं। चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चलते कोटा का नाम 100 से अधिक देशों के फिल्मकारों तक पहुंचा है,bजो शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

विशिष्ट अतिथि राज दाधीच ने कहा फिल्म महोत्सव में सभी लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव प्रदान किया जाता है, जो फिल्मों के प्रति समर्पित होते हैं। कोटा के पर्यटन, कला और संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि इस फेस्टिवल के माध्यम से प्राप्त हुई है। देश-विदेश के फिल्म निर्माता निर्देशकों को लोक जीवन और प्राकृतिक परिवेश से रूबरू होने का मौका मिला है।

लेखक निर्देशक रंजन दास ने फिल्ममेकिंग पर मास्टर क्लास लेते हुए फिल्म निर्देशन की बारीकियों के बारे में व्याख्या की और नवोदित फिल्मकारों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पर सविस्तार चर्चा की।

उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, संत गजानन महाराज और दादा साहब फाल्के के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवज्योति कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक महेश गुप्ता भी उपस्थित थे।
पहले दिन इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

फेस्टिवल में बैलैड ऑफ़ द माउंटेन , वंश, सम दे अगेन, वाटर लीलीज़, जांदा, लॉस्ट वर्ल्ड, छुट्टी, स्टक, ब्लेकविंड, बोरा , लाइफ पाथ, चिल्ड्रन ऑफ़ होप, ग्रे एंड गोल्डन, गरीबा एन्ड अजीब, श्रेय, नजरिया, डॉग पीपल, द लास्ट प्रेजिडेंट की स्क्रीनिंग हुई |

फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन के रुप में मिली पहचान
फेस्टिवल के डायरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में 101 देशों की 1205 फिल्में व प्रोजेक्ट हिस्सा ले रही हैं। फेस्टिवल के प्रयासों से इटेलियन फीचर फिल्म ‘सफ़ेद ‘ की कोटा में शूटिंग होना, पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। वन विभाग द्वारा निर्मित ‘एनचेंटिंग मुकुन्दरा’ भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही है। भविष्य में कई भारतीय और विदेशी फिल्मकार कोटा में फिल्म शूटिंग के लिए आएंगे।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई जा रही हैं। डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सम्पूर्ण क्षेत्र को फिल्म पर्यटन नगरी बनाना है। इस फेस्टिवल के माध्यम से जहाँ एक ओर फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखानें का एक नया मंच मिला, वहीं दूसरी ओर कोटा समेत हाड़ौती और राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन नगरी व फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन के रुप में भी पहचान मिली है ।

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मकारों ने भेजी शुभकामनाएं
कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न देशों के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मकारों ने फेस्टिवल की सफलता की कामना करते हुये अपनी शुभकामनाएं वीडियो संदेश द्वारा प्रेषित की हैं। जिनमें इटली, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यू.के., स्विटजरलेण्ड़, न्यूज़ीलैंड, स्वीडन आदि देशों के फिल्मकार प्रमुख थे।

विश्व की श्रेष्ठ फिल्में
फेस्टिवल में विश्व की श्रेष्ठ फिल्में कोटा के दर्शकों को देखने को मिली। इन फिल्मों के जरिये कोटा के दर्शक विभिन्न देशों की विविध भाषाओँ की फिल्मों के माध्यम से वहां की संस्कृति, परिवेश, विरासत, कला और कहानियों को जान सकेंगे, जो अपने आप में एक अनूठी पहल है।

इस फेस्टिवल के माध्यम से डॉ. सिद्धार्थ कोटा की जनता को विश्व सिनेमा से रूबरू कराना चाहते हैं। साथ ही दुनिया भर के लाजवाब फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच कोटा में मिल रहा है। विश्व के नामचीन निर्देशकों की फिल्में फेस्टिवल में आई हैं, जिनमे बॉलीवुड के निर्देशक और कलाकारों की भी फिल्में शामिल हैं।

सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, इटैलियन, जर्मन, चाइनीज़, तमिल, बांग्ला, तेलुगु, अरेबिक, कन्नड, क्रोएषियन, रशियन, जापानीज, गुजराती, दानिष, युक्रेनियन, मलयालम, हिब्रु आदि भाषाओं के अतिरिक्त मूक फिल्में भी हैं।

विभिन्न विषयों पर बनी फिल्में
फेस्टिवल में सामाजिक सोद्देश्यता और सरोकार से सम्बंधित फिल्मों के अलावा बाल फिल्म, पारिवारिक, थ्रिलर, हॉरर, संगीतमय, लव स्टोरी, एक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी फिल्मों की स्क्रीनिंग की।

भारतीय और विदेशी फिल्म मेकर्स के साथ एक प्रश्नोत्तरी सेशन भी होगा, जहाँ वे अपनी सृजन यात्रा, चुनौतियों और भविष्य में कोटा में होने वाली फिल्म शूटिंग पर विचार व्यक्त करेंगे । ऑडियंस अपनी पसंद के हिसाब से वर्ल्ड सिनेमा, इंडियन रीजनल सिनेमा, एनिमेशन, सोशली रिलेवेंट फिल्में और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन दिखाने वाली फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं। कुल मिलाकर, यह फिल्म फेस्टिवल सिनेमा प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

आज के अतिथि
दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल, विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष आई के दत्ता होंगे।