नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। अब आज फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध है। पहली सेल में कंपनी ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है। पहली सेल के दौरान बैंक ऑफर और एक्सचेंज के जरिए इस फोन को 10,000 रुपए तक सस्ता खरीदा जा सकता है।
Motorola Signature की पहली सेल में यूजर्स को अलग-अलग ऑफर्स का फायदा मिलेगा। फोन को 59,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ यूजर्स 54,999 रुपए में फोन को खरीद पाएंगे। लेकिन चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर के तहत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मेगा ऑफर
अगर आप Axis Bank या HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको सीधे कीमत में कटौती देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5000 रुपए एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर कुल मिलाकर 10,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
फीचर्स
Motorola Signature में 6.8-इंच का शानदार Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन 165Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 6200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर है, जिसकी मदद से गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और भारी ऐप्स भी आसानी से चलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं, जिनमें मुख्य Sony LYT सेंसर्स, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं, साथ ही 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। कैमरा से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी संभव है।
बैकअप के लिए 5200mAh बैटरी दी गई है जो 90W तेज चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेज़िस्टेंस और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी है।

