कोटा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को कोटा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रीनाथपुरम स्थित एक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना रहा। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संस्कार यदि बाल्यावस्था से ही बच्चों के व्यवहार और आचरण का हिस्सा बन जाएँ, तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि शिक्षा और तकनीक का समन्वय वर्तमान समय की आवश्यकता है, जिससे सुरक्षित यातायात संस्कृति को जन-आंदोलन का स्वरूप मिल सके। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
“सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में कुल 103 विद्यार्थियों ने अपने विचारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिनव ने कहा कि निबंध लेखन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच, विषयगत ज्ञान तथा रचनात्मक एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित होती है।
इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाती हैं और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान रिया मीणा, द्वितीय स्थान ऋषभ टांक एवं तृतीय स्थान गौरांश जैन ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन एवं कोटा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बधाई दी गई।

