बैंडिट क्वीन फेम अभिनेत्री सीमा बिस्वास, गायक क्षितिज तारे समारोह की शोभा बढ़ाएंगे
कोटा। चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला होंगे।
फेस्टिवल के डॉयरेक्टर व संस्थापक कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि विशिष्ट अतिथि लेखक, निर्देशक और फेस्टिवल के ज्यूरी मेम्बर रंजन दास होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 1 फरवरी को होगा, जिसमें बेन्डिन क़्वीन फेम अभिनेत्री सीमा बिस्वास, गायक व संगीतकार क्षितिज तारे व अभिनव चतुर्वेदी भी मौजूद होंगे।
रंगकर्म और कला संस्था के तत्वावधान में आयोजित फेस्टिवल के 9 सीजन होंगे। फेस्टिवल में 2 दिन 101 देशों की 1205 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। फेस्टिवल में लघु फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई जाएंगी। विदेशी कलाकारों के साथ-साथ भारत के अलग अलग शहरों से लगभग 75 फिल्मकार फेस्टिवल में शामिल होंगे।

