कोटा। Digambar Jain Social Group Anubhav Oath ceremony: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ‘अनुभव’ का शपथ ग्रहण समारोह जैन जनउपयोगी भवन आरोग्य नगर में सम्पन्न हुआ। फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़ ने अशोक जैन ‘जोरा’ को अध्यक्ष, विमल कुमार जैन को सचिव तथा इंजीनियर प्रकाशचंद जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। साथ ही 25 पदाधिकारियों एवं 7 नवसदस्यों को भी दायित्व एवं सेवा की शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव जे.के. जैन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश एस.के. जैन उपस्थित रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में अशोक जोरा ने यंग सिनियर सिटिजन स्पर्रिट से कार्य करने की बात कही वहीं।
मुख्य अतिथि एस.के. जैन ने सेवा कार्यो की प्रशंसा की और उससे बहुत प्रभाावित हुए वर्ष भर किए गए कार्यो को देखकर बहुत प्रभावित हुए और मुख्य अतिथि ने अनुभव ग्रुप की सदस्यता ग्रहण की। समारोह के दौरान समाजसेवा के अंतर्गत प्रदीप पाटनी के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बज ने गत वर्ष के कार्यों एवं उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद काला के सहयोग से तीन जरूरतमंद महिलाओं को ₹3,000 प्रतिमाह पेंशन योजना प्रारंभ की गई। साथ ही समूह की डायरेक्टरी का विमोचन किया गया जिसमें धर्मचंद काला, विमल जैन वर्धमान, बाबूलाल जैन एवं महावीर जैन रामगढ़ सहयोगी रहे।

