अब कोटा स्टेशन पर एटीवीएम से टिकट निकालना हुआ और भी आसान

0
15

कोटा। कोटा मंडल में यात्री बिना स्मार्ट कार्ड के यूपीआई भुगतान से स्वयं निकाल अनारक्षित टिकट सकते हैं। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल द्वारा ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से टिकट निकालने की प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सहज बनाया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि रेल प्रशासन का उद्देश्य डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देना, टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करना तथा यात्रियों का समय बचाना है। एटीवीएम मशीनों के माध्यम से अनारक्षित टिकट अब कुछ ही मिनटों में आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

एटीवीएम से टिकट निकालने की प्रक्रिया
यात्री निम्नलिखित आसान चरणों का पालन कर एटीवीएम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं

  • एटीवीएम स्क्रीन पर उपलब्ध “अन्य स्टेशन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • कीबोर्ड के माध्यम से स्टेशन का नाम टाइप कर स्टेशन का चयन करें।
  • यात्रा का विवरण भरें एवं भुगतान विकल्प चुनें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से भुगतान करें।
  • भुगतान पूर्ण होते ही मशीन से टिकट प्राप्त करें।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि एटीवीएम मशीन पर कोई कर्मचारी या फैसिलिटेटर तैनात हो, तब भी यात्री बिना किसी सहायता के स्वयं टिकट निकाल सकते हैं। यात्रियों को स्वावलंबी बनाना तथा डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करना रेलवे की प्राथमिकता है।