16 जोडों ने थामा एक दूजे का हाथ, जीवन भर साथ देने का लिया वचन

0
7

इनरव्हील क्लब का 14वां नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

कोटा। इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा के तत्वावधान में चौदवा नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रोटरी बिनानी भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर 16 नवविवाहित जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इन्नरव्हील प्रांत-305 की प्रांतीय चेयरमैन बिंदु गुप्ता एवं प्रांतीय सचिव रचना शाह रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन काउंसिल मेंबर स्वाति गुप्ता उपस्थित रहकर नवदम्पतियों को शुभकामनाएं दी।

प्रांतीय चेयरमैन बिंदु गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित होते हैं। एसोसिएशन काउंसिल मेंबर स्वाति गुप्ता ने नवदम्पतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मजबूत परिवार ही सशक्त समाज की नींव होते हैं। जब सामाजिक संस्थाएं इस तरह के सेवा कार्य करती हैं तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि मांगलिक बेला के अंतर्गत प्रातः 10 बजे बारात निकासी, 11 बजे बारात स्वागत, 12.30 बजे वरमाला, दोपहर 02 बजे पाणिग्रहण संस्कार, अपराह्न 3 बजे विदाई संपन्न होगी। बारात प्रातः 10 बजे शीतला माता मंदिर, न्यू कॉलोनी से रवाना हुई।

नवदंपतियों को मिली कन्यादान सामग्री
कार्यक्रम समन्वयक पूनम गोयल एवं सह-समन्वयक नीता जैन ने बताया कि समिति द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को कन्यादान स्वरूप बहुमूल्य उपहार भेंट किए गए।

यहां से आये जोड़े
निशा जैन ने बताया की श्योपुर, बारां, झालवाड़, ककरवादा, पीपल्दा, इटावा, अंता, केशवरायपाटन, लाडपुरा, आवली रोजड़ी, दिगोद, टोक, बूंदी से आए जोड़े शामिल हुए। सभी वर-वधुओं ने पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया। आभार सचिव नीरजा कोहली ने प्रेषित किया। इस अवसर पर पूनम गोयल, प्रीति गौत्तम, पुष्पा गुप्ता, आरती गर्ग, मानवती बंसल, रेखा सिंह, सुनीता जोली, रेनू पालीवाल, अंजली शर्मा व नवति गुप्ता ने मंच संचालन किया।