दाधीच समाज ने माँ दधिमती प्राकट्य उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया

0
8

कोटा। श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति, कोटा परिसर स्थित माँ दधिमती मंदिर में दाधीच ब्राह्मण समाज की कुलदेवी राजराजेश्वरी माँ दधिमती का प्राकट्य महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने मंदिर परिसर में एकत्र होकर पूजा-अर्चना की और माता के दर्शन किए।मंत्री निमेष पुरोहित ने मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बनाया।

समिति अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रातः 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ दधिमती का पंचामृत से अभिषेक एवं विधिवत पूजन किया गया। महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्तिभाव से कार्यक्रम में शामिल हुए। नागेश दाधीच ने बताया कि समाजजनों ने सामूहिक मंगलपाठ किया, वहीं महिलाओं ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर नृत्य के माध्यम से भक्ति भाव प्रकट किया।

इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने लाल चुनरी माता को अर्पित की तथा श्री महर्षि दधीचि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में दाधीच समाज महिला मंडल एवं युवा मंडल कोटा की सक्रिय सहभागिता रही। समिति अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने समाजबंधुओं को प्राकट्य महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक एकता एवं धार्मिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर मंत्री निमेष पुरोहित, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, सलाहकार नरेन्द्र दाधीच, उपमंत्री आचार्य कौशल दाधीच, उपाध्यक्ष राजेश दाधीच, युवाध्यक्ष कमल दाधीच सहित अम्बिका शर्मा, मोनिका वर्मा, ज्योति पुरोहित, रेखा दाधीच एवं अनेक गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे।