योग नगरी ऋषिकेश–एर्नाकुलम जंक्शन विशेष ट्रेन का संचालन 30 जनवरी से

0
15

यह गाड़ी कोटा स्टेशन से होकर गुजरेगी

कोटा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा योग नगरी ऋषिकेश–एर्नाकुलम जंक्शन–योग नगरी ऋषिकेश के मध्य एक-एक फेरा विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो कोटा मंडल के कोटा स्टेशन से होकर गुजरेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश से एर्नाकुलम जंक्शन जाने वाली विशेष ट्रेन 30 जनवरी (शुक्रवार) को योग नगरी ऋषिकेश से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा दुसरे दिन कोटा स्टेशन पर 00.30 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे प्रस्थान कर आगे के लिए रवाना होकर तीसरे दिन 23.30 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।

इसी प्रकार एर्नाकुलम जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली विशेष ट्रेन 03 फरवरी (मंगलवार) को एर्नाकुलम जंक्शन से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन कोटा स्टेशन पर 00.01 बजे पहुंचेगी एवं 00.10 बजे प्रस्थान कर आगे के लिए रवाना होकर 16.15 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी तथा 4 सामान्य श्रेणी डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे।

यह गाड़ी मार्ग में योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार जंक्शन, मेरठ सिटी जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कोटा, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम, मडगांव जंक्शन, कारवार, कुमटा, भटकल, उडुपी, मंगलूरू जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, त्रिशूर, अलुवा एवं एर्नाकुलम जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।