पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त बजट के अगले दिन संभव

0
19

नई दिल्ली। PM Kisan 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान की 22वीं किस्त की राशि केंद्रीय अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है और मंत्रालय को बजट पेश होने का इंतजार है। बता दें 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद किसानों के खाते में सरकार अगली किस्त भेज सकती है।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, पात्र किसानों के खातों में यह किस्त मार्च से अप्रैल 2026 के बीच कभी भी आ सकती है। बता दें कि हर किस्त की राशि 2,000 रुपये होती है। इससे पहले 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी की गई थी। सरकार आमतौर पर हर चार महीने में एक किस्त जारी करती है।

PM Kisan योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना अनिवार्य है। किसान का eKYC पूरा होना चाहिए, बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और जमीन के रिकॉर्ड पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज होने चाहिए।

सरकार ने eKYC इसलिए अनिवार्य किया है ताकि योजना का पैसा सही लाभार्थी तक सीधे पहुंचे और किसी भी तरह के फर्जी या गलत लाभ को रोका जा सके। बिना eKYC के किसानों की किस्त अटक सकती है, इसलिए जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।

न किसानों को नहीं मिलेगी सुविधा
हालांकि, कुछ किसानों को पीएम किसान का लाभ नहीं मिल सकता है। विभाग ने ऐसे मामलों की पहचान की है जो योजना के नियमों के तहत अपात्र हो सकते हैं। जैसे, जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या एक ही परिवार के दो सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे मामलों में भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जब तक फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो जाता। किसानों से अपील है कि वे पीएम किसान वेबसाइट, मोबाइल ऐप पर ‘Know Your Status’ या किसान ई-मित्र चैटबॉट के जरिए अपनी पात्रता जरूर जांच लें।