कोटा स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस की पेंट्री कार में मिली सड़ी एवं घटिया खाद्य सामग्री

0
10

कोटा। यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस की पेंट्री कार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर कुमार पटेल के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जांच के दौरान पेंट्री कार में अनुमत मानकों के अनुरूप न होने वाली खाद्य सामग्री एवं घटिया कच्ची खाद्य सामग्री पाई गई। इसके साथ ही साफ-सफाई की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई। निरीक्षण में आलू, पोहा, दाल, छोला सहित अन्य खाद्य सामग्री अमानक एवं उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई।

मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में उक्त समस्त खाद्य सामग्री को तत्काल जब्त कर रेलवे ट्रैक के समीप नियमानुसार नष्ट कराया गया, ताकि उसका किसी भी प्रकार से उपयोग न हो सके।

निरीक्षण के उपरांत संबंधित एजेंसी को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न होने देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं तथा कड़ी आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई एवं आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य खानपान निरीक्षक श्री हंसराज बैरवा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु शर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक दीपक शर्मा, उप स्टेशन पर्यवेक्षक (वाणिज्य) संजय चौहान तथा आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल यादव भी उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर निगरानी एवं सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।