कोटा। सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में अब तीन सप्ताह कम समय बचा है। ऐसे में छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मोशन एजुकेशन ने “सीबीएसई क्लास 10th फाइनल ब्लू प्रिंट–2026” नाम से टेस्ट सीरीज लॉन्च की है, जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे प्रभावी रिवीजन कर सकें।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और एजुकेटर नितिन विजय ने गुरुवार को ध्रुव कैंपस में इस ब्लू प्रिंट का लोकार्पण किया। मोशन एजुकेशन फाउंडेशन डिवीजन के विषय विशेषज्ञों ने सीबीएसई के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस, इंग्लिश और हिंदी के मॉडल टेस्ट पेपर तैयार किए हैं। इसके साथ आंसर-की और विस्तृत सॉल्यूशन बुकलेट भी दी गई है, ताकि छात्र अपनी गलतियों को समझकर सुधार कर सकें।
499 रुपये की इस बुकलेट को कक्षा 9वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्मेट में और 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को हार्डकॉपी में निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए मोशन एजुकेशन की वेबसाइट motion.ac.in पर जाकर कूपन कोड-FREE का उपयोग किया जा सकता है।
नितिन विजय ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं। लाखों छात्र तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कई के मन में यह चिंता रहती है कि उन्होंने कितना पढ़ा है और परीक्षा में कितना याद रहेगा। ऐसे में मॉक टेस्ट सबसे कारगर तरीका है।
उन्होंने कहा-अब नया पढ़ने का समय नहीं है, बल्कि जो पढ़ा है उसे सही तरीके से दोहराने का समय है। टाइम लिमिट में टेस्ट देने से छात्रों को असली परीक्षा जैसा अनुभव मिलेगा और टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होगा। इससे कमजोर टॉपिक्स की पहचान होगी और उन पर फोकस किया जा सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को तनाव से बचने की सलाह दी। पढ़ाई के बीच 10–15 मिनट का ब्रेक लें, हल्की स्ट्रेचिंग करें, संतुलित भोजन करें और पूरी नींद लें। इससे दिमाग तरोताजा रहेगा और तैयारी ज्यादा प्रभावी होगी।

