लघु उद्योग भारती की दो दिवसीय ‘स्वयंसिद्धा’ प्रदर्शनी कल से, 100 से अधिक स्टॉल लगेंगी

0
11

कोटा। लघु उद्योग भारती महिला इकाई कोटा द्वारा 17 एवं 18 जनवरी को दो दिवसीय प्रीमियम एग्जीबिशन ‘स्वयंसिद्धा’ का आयोजन झालावाड़ रोड स्थित संस्कृति वैभव सेंटर हॉल में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त मंच प्रदान करना तथा उनके उत्पादों के विपणन एवं ब्रांडिंग को बढ़ावा देना है।

संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री का अवसर मिलता है। इस वर्ष प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों सहित दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, नीमच, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से महिला उद्यमी भाग लेंगी।

पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय सदस्य शशि मित्तल ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार प्रदर्शनी स्थल में परिवर्तन किया गया है, ताकि आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्वयंसिद्धा केवल कोटा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिला उद्यमिता को राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

संस्था की सचिव निशिकांत गुप्ता ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना संस्था का मूल उद्देश्य है। इसी क्रम में आर्थिक रूप से कमजोर महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टॉल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाली महिलाओं की सुरक्षा, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही शहर से आने वाले आगंतुकों की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

स्टॉल बुकिंग प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल लगभग 120 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें परिधान, ज्वेलरी, होम डेकोर, साज-सज्जा सामग्री, रेडीमेड एवं हैंडक्राफ्ट उत्पाद, गिफ्ट आइटम, स्किन केयर, हर्बल प्रोडक्ट्स सहित विविध उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। सभी उत्पाद महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित होंगे।

कार्यक्रम संयोजक सीए रजनी मित्तल ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान प्रत्येक घंटे एक ‘लकी ड्रा’ निकाला जाएगा, जिसमें लगभग एक हजार रुपये मूल्य की वस्तुएं विजेताओं को प्रदान की जाएंगी। बच्चों के लिए विशेष खेल-जोन की व्यवस्था की गई है, वहीं महिलाओं के लिए नेल आर्ट एवं मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।