ट्रैवल मार्ट का असर, बूंदी में विदेशी और कोटा में देशी पर्यटकों का ग्रुप आया

0
85

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के बाद टूर एजेन्टो के माध्यम से पयर्टको के ग्रुपों का आना शुरू हो गया है। आज 38 सदस्य पर्यटकों का ग्रूप जयपुर से दो दिवसीय कोटा भ्रमण के लिए बस द्वारा शहर के एक होटल में आया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, राजकुमार माहेश्वरी, प्रहलाद मेहता एवं रिषभ जैन सहित कई पदाधिकारियों ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की सेविनियर भेंट कर उनका स्वागत किया। बाहर से आए सभी पयर्टको ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के माध्यम से हुए प्रचार प्रसार एवं टूर ऑपरेटर द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से वे सपरिवार जयपुर से कोटा घूमने आए हैं। वे दो दिन कोटा में रुक कर हाड़ोती के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।

माहेश्वरी ने बताया कि इसी तरह बूंदी में भी विदेशी पर्यटकों का ग्रुप जो ऑस्ट्रेलिया से आया है, जिसका टूर ऑपरेटर द्वारा दिए गए हाड़ोती के पर्यटक स्थलों के बारे में मार्गदर्शन के बाद यह दोनों ग्रुप हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए आए हैं।

माहेश्वरी ने कहा कि आने वाले समय में नियमित रूप से देश के कोने-कोने से टूर ऑपरेटरों को उनके द्वारा दिए गए आग्रह को स्वीकार किया गया। जिन्होंने कोटा प्रवास के दौरान हाड़ोती के पर्यटन की आइटनरी मांगी थी। उन्होंने विश्वास दिलाया था कि वे राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों के साथ- साथ बनाई वाली आइटनरी में हाड़ोती के पर्यटन भ्रमण का कार्यक्रम भी शामिल करेंगे।