कोटा। कोरोना महामारी के बाद से ही कोटा में व्यापार मंदी की मार झेल रहे हैं और पिछले दो साल से कोचिंग व्यवसाय में कमी के कारण शहर की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। ऐसे में कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करके व्यापार धंधे बढ़ाना ही हमारा अंतिम लक्ष्य है।
यह बात होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने सर्राफा व्यापारियों के पदाधिकारियों को कही। शहर के सर्राफा स्वर्णकार बाजार से जुड़ी संस्थाओं द्वारा गुरुवार को कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के सफल आयोजन के लिए अशोक माहेश्वरी का सम्मान किया गया।
कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष एवं आयोजन समन्वय समिति के संयोजक सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कि यह सफलता की पहली सीढ़ी है। अभी कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए साल भर के अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाएं बनाई जा रही है।
इस अवसर पर श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, रामस्वरूप गोयल, सचिव विवेक कुमार जैन, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष कपिल सोनी, सचिव जगदीश सोनी, ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज जौहरी, चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, सचिव मनोज सोनी, थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, न्यू कोटा सर्राफा स्वर्णकार संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे।

