कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा द्वारा RAC ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग के तीसरे दिन पहले सेमीफाइनल मैच में सूरज XI ने ऐरे XI को 4 रन से हराया।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया सूरज XI के गौरव जेन ने 31,गोविंद भदोरिया ने 39 रन बनाकर 3 विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच रहे। आर्य XI से जक्की भाई ने 35 रन,अमित जेन ने 23 रन बनाए। चिराग यादव ने 2 विकेट लिए। दूसरे सेमीफाइनल में सिलिका XI ने गोवर्धन XI को 10 विकेट से हराया।
सिलिका XI से कप्तान उम्मेद सिसोदिया ने 30 रन बनाकर एक विकेट लिया और मेन ऑफ द मैच रहे। प्रदीप धाकड़ ने 24 रन बनाये व राकेश पाटोदी 31 रन बनाकर नोट आउट रहे। गोवर्धन xi से अतुल कोठारी ने 30 रन व सिद्धार्थ जैन ने 26 रन बनाए। महामंत्री मनोज जैन ने बताया फाइनल गुरुवार प्रातः 11:30 बजे सिलिका XI एवं सूरज XI के बीच होगा। जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकित जैन होंगे।
संयोजक अतुल कोठारी ने बतायाअंडर 14 बच्चोँ के सेमीफाइनल में खेड़ा XI ने गुप्ता XI को 5 विकेट से हराया गुप्ता XI ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 69 रन बनाए जिसमे शुभ जेन ने 16, हर्ष जैन ने 12 रन बनाए। पर्व जेन ने 3 विकेट लिए। खेड़ा XI से 14 रन तविश जैन एवं तनय पाटोदी 13 रन बनाकर 2 विकेट लिए और नॉट आउट रहकर मेन ऑफ द मैच रहे। बच्चों का फाइनल प्रातः 10 ;00 बजे होगा।

