कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा की ओर से 5 से 8 जनवरी तक आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा पर स्टोन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा। समिति के सदस्यों की क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन 5 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि पवन जैन उप कमाण्डेन्ट आरएसी द्वितीय बटालियन होंगें। अध्यक्षता प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगें।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीम होंगी। महासचिव मनोज सेठी ने बताया मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर होगा। मैदान पर live कमेंट्री भी होगी।
समापन समारोह 8 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे होगा।विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफियां दी जावेगी। प्रतियोगिता में 14 बच्चे भी खेल रहे हैं। जिनकी 2 टीम बना दी गई है। बच्चों को भी ट्रॉफियां दी जावेगी। उदघाटन मैच सूरज स्टोन एवं आर्य के बीच होगा। दूसरा मैच डीएनएस-सिलिका एवं तीसरा मैच सुवालका- गोवर्धन के बीच होगा।

