नई दिल्ली। Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी के बीच टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात की कुल मार्केट कैप में ₹1,23,724.19 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे बड़ा उछाल दिखाया। बीएसई का मुख्य सूचकांक पिछले हफ्ते 720.56 अंकों यानी 0.84% बढ़ा।
इन 7 कंपनियों का हुआ प्रॉफिट
- रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में ₹45,266.12 करोड़ का इजाफा हुआ और यह ₹21,54,978.60 करोड़ तक पहुंच गई।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट कैप ₹30,414.89 करोड़ बढ़कर ₹9,22,461.77 करोड़ हुई।
- लार्सन एंड टुब्रो का मूल्य ₹16,204.34 करोड़ बढ़कर ₹5,72,640.56 करोड़ हुआ।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर ₹14,626.21 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ ₹5,51,637.04 करोड़ तक पहुंची।
- एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप ₹13,538.43 करोड़ बढ़कर ₹15,40,303.87 करोड़ हुई।
- आईसीआईसीआई बैंक ₹3,103.99 करोड़ की बढ़त के साथ ₹9,68,773.14 करोड़ पर पहुंचा।
- भारती एयरटेल ₹570.21 करोड़ बढ़कर ₹12,01,262.53 करोड़ हो गई।
इन 3 कंपनियों का हुआ नुकसान
- टीसीएस की मार्केट कैप ₹10,745.72 करोड़ घटकर ₹11,75,914.62 करोड़ हुई।
- इन्फोसिस ₹6,183.25 करोड़ घटकर ₹6,81,635.59 करोड़ पर आई।
- बजाज फाइनेंस ₹5,693.58 करोड़ की गिरावट के साथ ₹6,16,430.43 करोड़ पर पहुंची।
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर की पोजीशन रही।

