जेईई मेन के अंतिम फेज में तैयारी के लिए मोशन ने लॉन्च की दो पुस्तकें और टेस्ट सीरीज़
कोटा। जेईई मेन की अंतिम चरण की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मोशन एजुकेशन ने शनिवार को दो नई पुस्तकें-जीईई मैन फ़ाइनल पंच और जीईई मैन पीवायक्यू 5 एक्स और पावर अप होम टेस्ट सीरीज़-2026 लॉन्च की।
इनका विमोचन द्रोणा-2 कैम्पस में मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने किया। यह पुस्तकें स्मार्ट और फोकस्ड तैयारी को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, ताकि विद्यार्थी कम समय में ज्यादा प्रभावी रिविजन कर सकें और परीक्षा हॉल में अधिकतम स्कोर कर पाएं।
नितिन विजय कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की अंतिम तैयारी में स्मार्ट वर्क निर्णायक भूमिका निभाता है। इस चरण में अधिक पढ़ने से ज्यादा जरूरी सही चीज पढ़ना और सही सवालों पर प्रैक्टिस करना है। ये पुस्तकें उन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।
‘फ़ाइनल पंच’ जहां अंतिम दौर के लिए अनिवार्य रीविजन टूल के रूप में काम करेगी, वहीं ‘पीवायक्यू 5 एक्स’ विद्यार्थियों को परीक्षा में पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के माध्यम से एग्जाम पैटर्न समझने और अंक बढ़ाने में मदद करेगी।
यह पुस्तकें विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी हैं जो जेईई मेन के अंतिम फेज में हैं, पूरे सिलेबस का एक राउंड पूरा कर चुके हैं और अब कम समय में अधिक आउटपुट चाहते हैं। इन किताबों से न केवल उनका समय बचेगा बल्कि आत्मविश्वास बढ़कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेगी।
इस दौरान जेईई मेन स्टूडेंट्स के लिए पावर अप होम टेस्ट सीरीज़-2026 का विमोचन भी किया गया। इसमें 6 पार्ट सिलेबस और 10 फुल सिलेबस यानी कुल 16 प्रैक्टिस टेस्ट और आंसर की हैं। यह टेस्ट सीरीज़ विद्यार्थियों को घर बैठे वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव देगी। इससे टाइम मैनेजमेंट, एक्यूरेसी और एग्जाम टेम्परामेंट में सुधार होगा।
विमोचन समारोह में ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव, कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा और सीनियर फेकल्टी दीपक जोशी ने भी पुस्तकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विमोचन करने वाले एजुकेटर्स ने हाथ में त्रिशूल लिए हुए थे। यह इस बात का प्रतीक है कि यह दो पुस्तके और टेस्ट सीरीज सफलता के लिए तीन गुना ज्यादा असरकारक होंगी।
ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी ने बताया कि पहली किताब जेईई मैन फ़ाइनल पंच’ है। 568 पृष्ठों वाली यह पुस्तक जेईई मेन के लिए एक कॉम्पैक्ट, पावर-पैक्ड रीविजन मॉड्यूल के रूप में पेश की गई है। इसे खास तौर पर परीक्षा के अंतिम दिनों के लिए डिजाइन किया गया है।
पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों विषय एक ही सेक्शन में समाहित किए गए हैं। इसमें यूनिट-वाइज स्ट्रक्चर के साथ फ्रीक्वेंसी वाले, हाई वेटेज और परीक्षा में बार-बार आने वाले सवाल शामिल किए गए हैं।
कम महत्व वाले सवालों को जानबूझकर हटाया गया है, ताकि विद्यार्थियों का बहुमूल्य समय बच सके। हर सवाल के साथ स्पष्ट समाधान दिए गए हैं, जिससे तेज रिविजन के साथ-साथ कॉन्सेप्ट क्लैरिटी भी बनी रहे।
यह पुस्तक खासकर उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताई गई है जिन्होंने पूरा सिलेबस कम से कम एक बार पढ़ लिया है और अब स्पीड, एक्यूरेसी और आत्मविश्वास बढ़ाने पर फोकस करना चाहते हैं।
डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी पुस्तक ‘जीईई मैन पीवायक्यू 5 एक्स’ है, जिसमें कुल 716 पृष्ठ हैं। यह किताब पहले के वर्षों में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है, लेकिन सामान्य पीवाईक्यू बुक से अलग इसकी खास अवधारणा है। इसमें बताया गया है कि एक चुना हुआ सवाल विद्यार्थियों को पांच समान स्तर के सवालों के लिए तैयार कर देता है।
हजारों पूर्ववर्ती प्रश्नों में से सिर्फ वही प्रश्न चुने गए हैं जो बार-बार पूछे गए, उच्च प्रभाव वाले और परीक्षा में ट्रेंड सेट करने वाले रहे हैं। किताब का उद्देश्य न्यूनतम प्रश्नों के माध्यम से अधिकतम सिलेबस कवर कराना है।
इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों विषयों के लिए ट्रेंड-आधारित चयन किया गया है, जो हालिया जेईई मेन के पैटर्न से मेल खाता है। हर प्रश्न के साथ विस्तृत स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन, शॉर्टकट, अप्रोच और आम गलतियों की चर्चा भी की गई है, ताकि विद्यार्थी समाधान के साथ सोचने का तरीका भी सीख सकें।

