सेंसेक्स 286 अंक बढ़ा, निफ्टी पहली बार 10,950 के पार बंद

0
1069

नई दिल्ली। नए साल में शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। हैवीवेट शेयरों टीसीएस (4.68%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.37%) और ओएनजीसी (3.33%) में शानदार बढ़त से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार एक फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर 35,798 अंक पर औऱ निफ्टी 71 अंक उछलकर 10,966 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में बढ़त से जहां सेंसेक्स 35827.70 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10,975.10 के नए लेवल को छुआ। तीसरे क्वार्टर में कंपनियों की बेहतर अर्निंग और हाल में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों जैसे चुनिंदा सेक्टर्स में प्रोडक्ट एंड सर्विसेज में जीएसटी रेट में कटौती से मार्केट का सेंटीमेंट्स सुधरा है।

 पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
19 जनवरी: निफ्टी ने 10900 के आंकड़े को पार करते हुए 10906.85 के लेवल पर पहुंचा। वहीं सेसेक्स भी 35542.17 प्वाइंट्स की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
17 जनवरी: सेंसेक्स 35118.61 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी ने भी पहली बार 10803 के लेवल को छुआ। 
15 जनवरी: निफ्टी 10782.65 के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के लेवल को छुआ।
12 जनवरी: सेंसेक्स ने 34638.42 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 10690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
11 जनवरी: निफ्टी ने 10664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
09 जनवरी: को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नए लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
08 जनवरी: को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10631.20 की ऊंचाई तक गया था।
5 जनवरी: 2018 को सेंसेक्स 34175 और निफ्टी 10566.10 प्वाइंट्स तक गया था।
 
टीसीएस का स्टॉक 3 हजार के स्तर पर पहुंचा
– देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई
3124.95 रुपए पर पहुंच गया।
– बीएसई पर स्टॉक में 5.76 फीसदी की तेजी आई।
 
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 74% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर बीएसई पर 73.82 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट 478 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। कंपनी का इश्यू प्राइस 275 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इश्यू से कंपनी ने 156 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
 
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिखी। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.93 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स में 0.70 की तेजी आई।
 
आईटी-रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा बढ़े, मेटल-पीएसयू बैंक इंडेक्स टूटे
बढ़त के साथ कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.01 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड हाई 12,877.70 अंक पर बंद हुए। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.46 फीसदी, ऑटो में 0.13 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.24 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.35 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.45 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.74 फीसदी की गिरावट रही।