नई दिल्ली। LPG Price Hike: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस की कीमतों को लेकर अपडेट सामने आया है। 1 जनवरी 2026 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये में मिलेगा। यह पहले 1,580.50 रुपये का था। कोलकाता में इसकी कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,795 हो रुपये गई है। मुंबई में अब यह सिलेंडर 1,642.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,531.50 रुपये थी। वहीं, चेन्नई में दाम 1,739.50 रुपये से बढ़ाकर 1,849.50 रुपये कर दिए गए हैं।
कमर्शियल LPG सिलेंडर का उपयोग मुख्य रूप से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किया जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में इन सिलेंडरों की कीमतों में हल्की कटौती की गई थी। 1 दिसंबर 2025 से दिल्ली और कोलकाता में कीमतें 10 रुपये घटाई गई थीं, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये की राहत दी गई थी।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर
घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें आखिरी संशोधन 8 अप्रैल 2025 को हुआ था। फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये बनी हुई है।

