ऐसा क्या हुआ कि दुश्मन चीन ने भारत की जमकर की तारीफ, जानिए

0
13

बीजिंग। चीन ने भारत की जमकर तारीफ की है। यह दुर्लभ मौका 2025 के आखिरी दिन देखने को मिला है। चीनी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि यह जानकर खुशी हुई है कि भारत, जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

चीन ने इसे सच्ची ताकत बताया और इतिहास का भी जिक्र किया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की जीडीपी (GDP) वर्तमान में 4.18 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है। ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2030 तक भारत जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने X पर लिखा, “यह जानकर खुशी हुई कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। भारत का उदय दिखाता है कि सच्ची ताकत इतिहास का ईमानदारी से सामना करने, उससे सीखने और भविष्य की ज़िम्मेदारी लेने से आती है।”

आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर लगातार तिमाहियों में बढ़ी है। 2025-26 की दूसरी तिमाही में यह 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि खुदरा मुद्रास्फीति वर्ष के अंत तक भारतीय रिजर्व बैंक की निचली सीमा दो प्रतिशत से नीचे आ गई। सरकार राष्ट्रीय खातों के लिए आधार वर्ष को 2011-12 से बदलकर 2022-23 करने पर भी काम कर रही है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की गणना पद्धति को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा उठाई गई चिंताओं का प्रभावी समाधान किया जा सके।

चीन-जापान संबंधों में तनाव
वर्तमान में चीन और जापान में भारी तनाव है। दोनों देश दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में आमने-सामने हैं। एक दिन पहले ही चीन ने चेतावनी दी है कि अगर जापान ने ताइवान मुद्दे पर सैन्य शक्ति का इस्तेमाल किया तो उसे पलटवार के लिए तैयार रहना चाहिए। चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भी जापानी नेताओं को धमकी दी थी। इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के ताइवान को लेकर दिए बयान पर भी दोनों देशों में बड़ा राजनीतिक घमासान हुआ था।