Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचा

0
6

नई दिल्ली। Fiscal Deficit: केंद्र का राजकोषीय घाटा नवंबर के अंत तक 9.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट लक्ष्य का 62.3 फीसदी है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले साल इसी समय यह 52.5 फीसदी था।

सरकार की कुल आय ₹19.49 लाख करोड़
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 तक केंद्र सरकार की कुल आय 19.49 लाख करोड़ रुपये रही, जो कुल बजट अनुमान का 55.7 फीसदी है।

सरकार की कुल खर्च ₹29.25 लाख करोड़
इस दौरान, केंद्र का कुल खर्च 29.25 लाख करोड़ रुपये (2025-26 के बजट अनुमान का 57.8 फीसदी) रहा। इसमें से 22.67 लाख करोड़ रुपये राजस्व खाता और 6.58 लाख करोड़ रुपये पूंजी खाता मद में खर्च हुए।