कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत भवन, जयपुर में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ‘हर घर, नल से जल’ पहुंचाने के लिए परियोजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति के प्रधान, उपप्रधान तथा मण्डल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने अधिकारियों से कहा कि हर घर तक नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना डबल ईंजन सरकार की प्राथमिकता है। परियोजनाओं को 13 अगस्त 2027 पूर्ण कर राजस्थान सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में सहयोगी बनें। वहीं जनप्रतिनिधि भी प्रभावी मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के संकल्प को साकार रुप दें।
नागर ने बताया कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सतत प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और ढाणियां हर घर नल योजना से जुड़ रही है। जिसके माध्यम से गांव, कस्बे और ढाणियों में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
नागर ने बताया कि परवन अकावद पेयजल परियोजना से सांगोद- कनवास क्षेत्र के 184 गांव जुड़ेंगे। वहीं नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना से सुल्तानपुर दीगोद क्षेत्र के 80 गांवों को जोड़ा जाएगा। जबकि 27 गांव पूर्व में परियोजना से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि परवन नदी से सूंडकिया कुंदनपुर परियोजना के तहत 20 गांवों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

