सैमसंग का नए साल पर तोहफा, 50MP के कैमरे वाला 5G फोन 6870 रुपये सस्ता हुआ

0
17

नई दिल्ली। नए साल पर नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इसी साल मई में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F56 5G अपने ओरिजिनल लॉन्च प्राइस से बेहद सस्ता हो गया है।

लॉन्च से समय इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये थी। अब यह वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 6870 रुपये की छूट के बाद 21129 रुपये का मिल रहा है।

बैंक ऑफर में फोन पर 1 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कैशबैक ऑफर में आपको 1056 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आप इस फोन को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 11080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 8जीबी LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।

यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है। सैमसंग का यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और वॉयलेट में आता है।