ट्रैवल मार्ट में आने वालों के आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए: ओम बिरला

0
14

होटल फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी ट्रैवल मार्ट की सफलता के लिए कोटा में जमे

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ट्रैवल मार्ट हाड़ोती के पर्यटन विकास से जुड़ा हुआ है। अतः इस आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतिथ्य सत्कार इस तरह होना चाहिए जिसके लिए हाड़ोती जानी जाती है।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इससे पूर्व कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर मंगलवार को होटल फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं सचिव रणविजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों ने कोटा आकर ट्रेवल मार्ट को सफल बनाने के लिए कई बैठकों का आयोजन कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

माहेश्वरी ने बताया कि प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें बताया कि कोटा ट्रैवल मार्ट की गूंज पूरे देश में हो चुकी है, जिसके चलते देशभर के 26 राज्यों से टूर ऑपरेटर कोटा में आ रहे हैं। उतनी मात्रा में जयपुर में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में भी नही आए ।

प्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कई बड़ी टूर कंपनियों के सीईओ, डायरेक्टर भी कोटा में आ रहे हैं। ट्रैवल मार्ट भी ज्यादा संख्या में आने का प्रमुख कारण है कि हाड़ोती पर्यटन स्थलों से भरपूर है। यहां के प्रचार प्रसार के दौरान लोगों ने हाड़ोती को पर्यटन के हिसाब से राज्य की नई डेस्टिनेशन के रूप में पसंद किया है।

इसी के साथ होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने यहा व्यवस्थाओं को संभालने के लिए इवेंट कंपनियों के साथ- साथ कोटा में एलबीएस स्कूल, जय मीनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के साथ बैठक आयोजित की। साथ ही ट्रेवल मार्ट में दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी देखकर उनको अंतिम रूप दिया।

उन्होंने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की एवं कोटा डिवीजन की पूरी टीम सक्रियता से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को सफल बनाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। यह आयोजन ऐतिहासिक एवं सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है, जो देश भर में होने वाले ट्रेवल मार्ट में एक नया इतिहास कायम करेगा। उन्होंने कहा कि यहां के पर्यटन को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित होगा।

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह, कोटा फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं ट्रेवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा और झालावाड़ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया था।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी संभागों से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारी कोटा पहुंचना शुरू हो गए हैं। साथ ही इस आयोजन में पूरा जिला प्रशासन कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं यहां के व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन के साथ-साथ यहां का आमजन का भी पूरा सहयोग ट्रेवल मार्ट को मिल रहा है।

पत्रकार वार्ता में सभी वक्ताओं ने बताया कि इस ट्रेवल मार्ट के माध्यम से हाड़ोती पूरे देश की आइटनरी में पहुंच पाएगी। साथ ही पर्यटन नगरी विकसित होने से हर वर्ष यहां पर ट्रैवल मार्ट होने का मार्ग प्रशस्त होगा। हाड़ोती डेस्टिनेशन मैरिज के हब में के रूप में भी उभरेगा। उन्होंने अनुमान बताया कि हाड़ोती के 4 लाख लोगों के रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा।