कोटा। 5 दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम सर्किल शाखा कोटा पर प्रदर्शन किया गया।
फोरम के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर काम के बढ़ते हुए दबाव के कारण बढ़ते हुए मानसिक तनाव को देखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बैंकों में सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने की मांग की है ।
आईबीए तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बीच 7 दिसम्बर 2023 को जॉइंट नोट तथा 8 मार्च.2024 को एमओयू के आधार पर आईबीए ने केंद्र सरकार से हर सप्ताह 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने हेतु सिफारिश की है।
उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष बीत जाने पर भी सरकार ने इसे लागू नहीं किया है। जबकि रिजर्व बैंक, एलआईसी, जीआईसी,नाबार्ड में बहुत समय पहले ही यह लागू कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों की पर्याप्त भर्ती नहीं होने व काम के भारी दबाव के कारण 5 दिवसीय बैंकिंग अति आवश्यक है। अतः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने आंदोलन का आव्हान किया है। फोरम ने आगामी माह जनवरी 2026 के तीसरे /अंतिम सप्ताह में हड़ताल का भी आव्हान किया है , जिसकी तिथि की घोषणा आगामी 5 जनवरी को की जाएगी।
प्रदर्शन के अवसर पर बैंक अधिकारी, कर्मचारियों के नेता अशोक कुमार ढल, ललित कुमार गुप्ता, सुहास वर्धन सक्सेना, हेमराज सिंह गौड़, रमेश सिंह, लोकेश सोनी, अभिषेक सक्सेना, आर बी मालव, अरविन्द मीणा, यतीश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, नितेश मीणा, राहुल देवनानी, बृज मोहन सेन, रूप शंकर गौड़, नरेन्द्र सिंहल, आर के साहू, संदीप, चित्रांक अग्रवाल ने नारे लगा कर अपने साथियों को संबोधित किया।

