ट्रेवल मार्ट में देशभर से आने वाले पर्यटकों का व्यापार महासंघ करेगा भव्य स्वागत

0
26

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ को साधारण सभा की बैठक सोमवार को छावनी स्थित एक होटल पर संपन्न हुई। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर कोटा के व्यापार एवं उद्योग जगत, होटल व्यवसाइयों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों में गजब का उत्साह है।

हमारे पास अन्य ट्रैवल मार्ट में आने वाले अतिथियों से ज्यादा संख्या में अतिथि टूर ओपरेटर्स ट्रेवल मार्ट में कोटा आ रहे हैं, जो हाडोती के पर्यटन के लिए एक अच्छा संकेत है। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी ने कहा कि 3 माह से चल रहे भरसक प्रयासों के चलते हमारे द्वारा देश भर में किए गए प्रचार प्रसार और रोड शो के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के बारे में बताई गई जानकारी से पूरे देश के टूर ऑपरेटर्स
प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने हाडोती के पर्यटन स्थलों को सराहा और कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने की सहमति प्रदान की। उसी के चलते यह संभव हो पाया है कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की कोटा व्यापार महासंघ की समन्वयक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र एवं सह संयोजक अनिमेष जैन ने कहा कि हमारी सभी व्यापारिक संस्थाओं द्वारा ट्रेवल मार्ट में आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

कई संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। चम्बल रिवर फ्रंट पर हम आने वाले सभी टूर ऑपरेटरों का भव्य स्वागत करेंगे। साथ ही सभी अतिथियो के आतिथ्य सत्कार एवं व्यवस्थाओं की कमान के लिए भी हमने अलग-अलग कमेटियां बना दी गई है, जो इस दिशा में कार्य करेंगी।

संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र ने कहा कि हमारी सर्राफा की सभी 6 संस्थाओं ने मिलकर अपने-अपने बाजारों में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए बैनर, झंडे एवं फ्लेक्स लगाए हैं। विशेष पोस्टर भी बनाकर बाजार में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उनकी सभी संस्थाएं आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी। उनको पुराने कोटा शहर के हेरिटेज बाजारों का भी अवलोकन करवाया जाएगा, जिससे हमारे शहर की पुरातत्व धरोहर के बारे में देशभर से आने वाले टूर ऑपरेटरों को जानकारी मिल सके।