नई दिल्ली। Gold Price Today: सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव आया। एमसीएक्स पर सुबह जहां दोनों धातुओं में जबरदस्त तेजी आई तो कुछ ही देर बाद इनमें जबरदस्त गिरावट आ गई। यह गिरावट 1% से ज्यादा करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
इस गिरावट की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों का गिरना है। दरअसल, पिछले हफ्ते सोने के भाव लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे थे, जिसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह गिरावट आई है। दोपहर 4 बजे फरवरी महीने के लिए सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स एमसीएक्स पर 1523 रुपये की गिरावट के साथ 1,38,350 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
शुक्रवार को सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स ने 1,40,465 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें पिछले हफ्ते एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद 4,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गईं। सोमवार दोपहर यह 4,496.40 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही थीं, जो शुक्रवार के भाव से 56.30 डॉलर या 1.24% कम है।
एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (वाइस प्रेसिडेंट) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि सोना अभी भी एक मजबूत तेजी वाले जोन में बना हुआ है। हालांकि, मोमेंटम इंडिकेटर्स (गति दर्शाने वाले संकेतक) थोड़े समय के लिए स्थिरता का संकेत दे रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि का ट्रेंड गिरावट पर खरीदने का है, न कि तेजी में बेचने का।
सोने में गिरावट का कारण
आज रुपये में थोड़ी कमजोरी आई है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि रुपये में आई सापेक्षिक मजबूती के कारण MCX पर सोने के भाव COMEX की तुलना में थोड़े कमजोर दिख रहे हैं। लेकिन, यह असर मामूली है क्योंकि वैश्विक सोने का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। अगर रुपये में फिर से कमजोरी आती है, तो एमसीएक्स पर सोने के भावों में तेजी से उछाल आ सकता है।
एक घंटे में 21,000 रुपये गिरी चांदी
चांदी की कीमत आज शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद एक घंटे में इसमें 21,000 रुपये की भारी गिरावट आई है। MCX पर चांदी के मार्च वायदा में दोपहर के कारोबार के दौरान सिर्फ एक घंटे में यह गिरावट आई। इसके साथ ही चांदी ₹2,33,120 के निचले स्तर पर पहुंच गई। यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।
सोमवार को चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में $82 प्रति औंस के पार पहली बार पहुंचीं लेकिन बाद में मुनाफावसूली और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शांति समझौते की उम्मीदों के चलते यह $75 के स्तर से नीचे आ गई।

