हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन समारोह भव्य होगा, तैयारियों को अंतिम रूप दिया

0
13

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह को भव्य ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को केडीए के अधिकारियों एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इवेंट कंपनियों, साउंड, लाइट एवं टेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चंबल रिवर फ्रंट के दोनों साइड पर होने वाले आयोजनों के स्थलों को अंतिम रूप प्रदान किया।

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि करीब 8 घंटे तक चंबल रिवर फ्रंट का दौरा करके व्यवस्थाओं को आकर्षक बनाने एवं बाहर से आने वाले सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत करने के लिए नयापुरा प्रवेश द्वार पर एक बड़ा स्वागत केंद्र बनाया जा रहा है। साथ ही जगह- जगह विशेष सजावट के साथ और करीब 175 राजस्थानी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

सभी अतिथियों की चंबल रिवर फ्रंट के मैत्री घाट पर भोजन की व्यवस्था की गई है। और वहां से सभी अतिथियों को नौका विहार करवाते हुए शोर्य घाट पर लाया जाएगा। जहां पर भी उनका भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। वहां पर भी राजस्थानी कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके लिए हाडोती के प्रसिद्ध लोक कलाकारो के साथ राज्य भर से भी प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाया जा रहा है।

शोर्य घाट पर विशेष साज सजावट की जाएगी। 2 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में शोर्य घाट से प्रवेश दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी होंगी।

समारोह के अति विशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि विधायक संदीप शर्मा एवं विधायक कल्पना देवी होंगी। समारोह के दौरान आकर्षक लाइटिंग और विशेष आतिशबाजी भी की जाएगी।

अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए KDA के अधिकारियों के साथ-साथ होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारी, कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल सचिव अंकित जांगिड़ स्वपिल गुप्ता कोटा जनरेटर संघ के अध्यक्ष संदीप नामा, वीणा कंपनी के निदेशक हेमजीत मालू सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद थी।

सभी ने उद्घाटन समारोह को भव्यता और आकर्षक बनाए जाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। माहेश्वरी ने कहा कि संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए 30 दिसंबर से इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।