होटल फेडरेशन हाड़ोती के पर्यटन स्थलों एवं शहर के बाजारों में चलाएगा स्वच्छता अभियान

0
6

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ोती में निरंतर स्वच्छता अभियान एवं पर्यटन स्थलों के रखरखाव रंग रोगन एवं शहर को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहे हैं।

कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा शहर के सभी पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों को पूरी तरह से दुरुस्त एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इस स्वच्छता व्यवस्था को कोटा विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के सहयोग से दुरुस्त किया जा रहा है।

माहेश्वरी ने बताया कि उनके द्वारा बूंदी का दौरा करने पर पाया कि बूंदी में स्वच्छता व्यवस्था माकुल नहीं है, जिससे दुरुस्त करने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा 21 दिवसीय स्वच्छता अभियान की घोषणा की गई। इस दौरान पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी इकाई शहर के हर क्षेत्र में दुकानदारों, सब्जी वालों, चाय वालों, खोमचे, ठेले वालों को डस्टबिन वितरित किया जा रहे हैं। हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के दौरान आने वाले ट्यूर ऑपरेटरों को बूंदी के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा।

माहेश्वरी ने बताया की बूंदी नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल समाज सेवी भरत शर्मा होटल फेडरेशन बूंदी इकाई के उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, सह कोषाध्यक्ष, भगवान मंडावरा, बूंदी होटल एंड मैरिज गार्डन एसोसियेशन के अध्यक्ष आलोक दाधिच के नेतृत्व में बूंदी शहर के प्रमुख बाजारों में बाजारों में घूमकर ठेले वालों, दुकानदारों, सब्जी वालों को डस्टबिन वितरित किए गए।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने वहां के सभी व्यापारियों ठेले एवं सब्जी वालों के बीच नुक्कड़ सभाएं कर आह्वान किया की बूंदी में बेहतरीन पर्यटन स्थल है, लेकिन अतिक्रमण और स्वच्छता के अभाव में पर्याप्त मात्रा में पर्यटक यहां पर नहीं आ पा रहे हैं।

ट्रेवल मार्ट में पूरे देश के टूर ऑपरेटर यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स बूंदी आएंगे, ताकि हम बूंदी को संपूर्ण स्वच्छता प्रदान कर सके। जिससे हाडोती पर्यटन नगरी के मानचित्र पर आगे बढ़ सके इसी तरह बांरा एवं झालावाड़ में भी फेडरेशन द्वारा नगर परिषद के सहयोग से स्वच्छता अभियान एवं पर्यटन स्थलों को दुरुस्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

बूंदी, बारां एवं झालावाड़ से भी कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में भारी मात्रा में स्टाल लगाई जा रही है, जिसमें इन क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों का भी प्रमोशन एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा।