कोटा। यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स एवं इनफ्लुएंस की एक बैठक शुक्रवार को छावनी स्थित एक होटल पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। सभी वक्ताओं द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को हाडोती पर्यटन के लिए गौरव बताया एवं सभी ने संयुक्त रूप से इस आयोजन की रील्स बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने और पर्यटन को बढ़ाने का संकल्प लिया।
बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में डिजिटल का जमाना है और इसके माध्यम से देश व दुनिया तक सन्देश पहुंचाने का बहुत बड़ा जरिया है। कोटा में करीब 100 से अधिक ब्लॉगर्स, यूट्यूबर्स एवं इनफ्लुएंस कार्य कर रहे हैं। इनको इस आयोजन में समस्त सुविधाएं दी जाएगी। ताकि ये ट्रैवल मार्ट के आयोजन का पूरा कवरेज कर सकें।
इस अवसर पर कोटा ब्लॉगर्स यूट्यूबर्स एसोसियेशन का गठन किया गया। जिसमें भाविका प्रीतरमानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष भाविका प्रीतरमानी ने बताया कि इस आयोजन में देश भर के सभी शहरों से दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, पुणे, बीकानेर, अहमदाबाद, फरीदाबाद एवं जयपुर शहर के बड़े यूट्यूबर्स ब्लॉगर्स भी आ रहे हैं । इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस ट्रेवल मार्ट में पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया के 50 से अधिक प्रतिनिधि बुलाये जा रहे हैं, जो इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करेंगे।

