Vivo के तीन नए स्मार्टफोन जनवरी में होंगे लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
14

नई दिल्ली। वीवो अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Vivo V70, V70 Elite और Vivo X200T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब तक वीवो V70 सीरीज के बारे में कई लीक आ चुकी हैं।

इनमें सबसे दिलचस्प है सीरीज में Elite मॉडल का होना। इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इन फोन की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में जानकारी देकर यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार वीवो का ये तीनों फोन एकसाथ लॉन्च होंगे। यादव के सोर्स के अनुसार कंपनी इन फोन्स को जनवरी 2026 के आखिर में लॉन्च कर सकती है। लीक में वीवो X300 FE का जिक्र किया गया है। यह फोन बाकी तीनों फोन्स के लॉन्च के कुछ दिन बाद मार्केट में एंट्री कर सकता है।

50mp का मेन कैमरा
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार वीवो V70 केवल सिंगल कॉन्फिगरेशन – 8जीबी + 256जीबी में आएगा। कंपनी का यह फोन रेज और येलो कलर ऑप्शन में आएगा। एक पिछली रिपोर्ट के अनुसार वीवो का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और 3x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देने वाली है।

संभावित कीमत
लीक में फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है। टिपस्टर की मानें, तो वीवो V70 की कीमत 45 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, वीवी V70 एलीट की कीमत 50 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है। X200T की जहां तक बात है, तो इसकी कीमत 55 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। अगर आप X300 FE खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको 60 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।