Silver Price: चांदी 2 लाख के पार, अब 3 लाख पर पहुंचने का अनुमान

0
7

नई दिल्ली। Silver Price : सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। चांदी के भाव एक झटके में 8775 रुपये उछलकर बिना जीएसटी 200750 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। जीएसटी समेत चांदी 206772 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

24 कैरेट गोल्ड का रेट अब 936 रुपये उछलकर 132713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी समेत अब यह 136694 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 191975 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 131777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अबतक सोना 56973 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 114733 रुपये उछल चुकी है।

तीन लाख तक पहुंच सकती है चांदी
वेंचुरा के हेड ऑफ कमोडिटी एंड सीआरएम, एनएस रामास्वामी ने जोर देकर कहा कि चांदी की आपूर्ति में कमी और बदलती मांग की प्रोफाइल कीमतों को काफी ऊपर धकेल सकती है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “चांदी 100 डॉलर प्रति औंस – लगभग 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम -तक बढ़ सकती है, लेकिन निवेशकों को यह याद रखना चाहिए कि चांदी में जबरदस्त तेजी के बाद अक्सर तेज गिरावट आती है। और जब आपूर्ति अंततः मांग के बराबर पहुंच जाएगी, तो वह चांदी के शिखर का संकेत होगा।”

ऑल टाइम हाई पर चांदी
आज चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव
आज 23 कैरेट गोल्ड भी 933 रुपये चढ़कर 132182 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 136147 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।