यूको बैंक ने निर्यात सुरक्षा क्रेडिट योजना शुरू की, निर्यातकों को कम गारंटी पर मिलेगा कर्ज

0
33

कोटा। यूको बैंक द्वारा एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों एवं निर्यातकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं तथा भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई नई योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा।

बैठक में यूको बैंक के महाप्रबंधक अंबिकानंद झा, अजमेर अंचल प्रमुख महेश मौंदेकर, उप अंचल प्रमुख राकेश प्रसाद, नाबार्ड के डीडीएम आर पी शर्मा एवं कोटा के एकीकृत ऋण केंद्र के प्रभारी दीपक सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने उपस्थित ग्राहकों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए एमएसएमई और निर्यात क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान यूको बैंक की एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट से जुड़ी विभिन्न ऋण एवं वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्राहकों को दी गई। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई “क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर एक्सपोर्टर्स 2025” की प्रमुख विशेषताओं जैसे कि निर्यातकों को बिना अतिरिक्त गारंटी या कम गारंटी पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराना, निर्यात से जुड़े जोखिम को कम कर व्यवसाय को प्रोत्साहन देना, छोटे एवं मध्यम निर्यातकों को आसानी से बैंकिंग वित्त उपलब्ध कराना के बारे में बताया गया।

यूको बैंक ने निर्यात से जुड़े ग्राहकों को लक्षित करते हुए एवं इसके संबंधित एक विशेष योजना निर्यात सुरक्षा क्रेडिट शुरू की है। यूको बैंक की एमएसएमई की अन्य योजनाओं यूको ट्रेडर, यूको आढ़तिया, यूको अभिनंदन आदि की प्रमुख विशेषताओं को पावरप्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान ग्राहकों एवं बैंक अधिकारियों के बीच खुली चर्चा हुई, जिसमें ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा विभिन्न व्यावहारिक समस्याओं पर प्रश्न पूछे।

बैंक अधिकारियों ने सभी प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक में अंचल प्रमुख्न ने सभी को आश्वासन दिया कि यूको बैंक ग्राहकों कि समस्याओं के तुरंत समाधान और बेहतर ग्राहक सेवा हेतु प्रतिबद्ध है। यूको बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप्लीकेशन प्ले स्टोर पर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग और सभी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।