कोटा। अभिभाषक परिषद के चुनाव में शनिवार को परिणाम घोषित किए गए। जिनमें अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अड़सेला और महासचिव पद पर शंभू सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव संचालन अधिकारी सलीम खान एडवोकेट, ने बताया कि मतगणना शनिवार को सुबह 11:00 शुरू हुई शाम 6:00 बजे तक जारी रही। चुनाव में 1694 से 1504 ने वोट डाले। चुनाव में 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।
न ए कार्यकारिणी सदस्यों अन्य पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन के साथ ही साथ ही वकीलों ने माला पहनाकर स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के बीच भारी आतिशबाजी और नाच कर खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारत सिंह अड़सेला एवं नवनिर्वाचित महासचिव शंभू सोनी ने सर्किट हाउस के पास गणेश मंदिर में दर्शन किए।

ऐसे हुई हार-जीत
अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अड़सेला ने 697 मत प्राप्त किया जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल दत्त शर्मा को 581, अतिश सक्सेना को 107, ब्रजराज सिंह चौहान को 104 मत ही मिल सके। भारत सिंह अड़सेला को 116 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। महासचिव पद पर शंभू सोनी को 904 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमित शर्मा को 317 मत और बनवारी गौतम को 252 मत ही मिल सके। शंभू सोनी को 587 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर कैलाश बामनिया ने 890 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इमरान खान को 356 मत और चेतन पाराशर को 205 मत ही मिल सके। कैलाश बामनिया को 534 मजदूरों से निर्वाचित घोषित किया गया।
संयुक्त सचिव पद पर उल्लास शर्मा ने 889 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार वर्मा को 555 मत ही मिल सके। उल्लास शर्मा को 334 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। अर्थ सचिव पद पर ऋषि राज शर्मा ने 761 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल भारद्वाज को 442 एवं राजेंद्र राठौड़ को 258 मत ही मिले। ऋषि राज को 319 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
पुस्तकालय सचिव पद पर फूल सिंह भाटी ने 400 मत प्राप्त किए,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाबाहु सिंह राणा को 393 मत, विशाल सोनी को 331 मत, हेमंत मालव को 177, धनराज सिंह हाडा को 161 मत ही मिल सके। फूल सिंह भाटी को साथ मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रतिभा सोनी ने 894 मत प्राप्त किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी किरण कुमारी को 399 मत और शक्ति शर्मा को 187 मत ही मिल सके। प्रतिभा सोनी को 495 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
कार्यकारणी सदस्य के रूप में अनमोल श्रृंगी को 728, पिंकी शर्मा को 725, हर्षित गौतम को 707, कार्तिक गौतम को 678, सपना तिवारी 677, हीना निम्बेल को 636, हेमंत मालव को 602, हितेश कुमार मेहता को 547 मत मिलने पर निर्वाचित किया गया।

