कोटा। स्वामी विवेकानंद नगर स्थित ईथॉस हॉस्पिटल ने सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology) विभाग की शुरुआत की है। इस विभाग में सर्जिकल गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. अंकुर श्रीमाल 13 दिसंबर से ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे।
एमबीबीएस, एमएस और डी.एन.बी (सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट) की डिग्री प्राप्त डॉ. अंकुर श्रीमाल पाचन तंत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं का उपचार करेंगे। निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि कोटा शहर में गेस्टो सर्जन की सुविधाओं की मांग थी, डॉ. श्रीमाल प्रत्येक शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक मरीजों को ईथॉस हॉस्पिटल में परामर्श देंगे।
सीईओ हर्ष दाधीच ने बताया कि गैस्ट्रो सर्जन डा.अंकुर श्रीमाल आंत की सर्जरी, हर्निया, बेरिएट्रिक सर्जरी (मोटापा उपचार), पित्ताशय और कोलोरेक्टल सर्जरी, इसोफेगस (खाने की नली), हेपेटोबिलरी एवं पैंक्रियास संबंधी समस्याएं तथा बवासीर, फिशर एवं फिस्टुला का उपचार पित्त की थैली संबंधी समस्याएं, पेट से जुड़ी बीमारी, आंत में सूजन, अपेंडिक्स और सहित कैंसर सर्जरी में मरीजो को परामर्श देंगे।
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में RGHS, CGHS, ECHS, MAA (आयुष्मान) एवं TPA मेडिक्लेम के लिए कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध है।

