Rabi Crop 2026: चालू रबी सीजन में सरसों और चने का रकबा और बढ़ने की संभावना

0
16

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में भारतीय किसान गेहूं की खेती को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं जबकि सरसों दूसरे नम्बर पर है। हालांकि फिलहाल चना का रकबा भी गत वर्ष से आगे है मगर आगामी सप्ताहों में भी इसके आगे रहने में संदेह है।

गेहूं का बिजाई क्षेत्र मुख्यत: ऊंचे स्तर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की वजह से बढ़ रहा है जबकि सरसों के क्षेत्रफल में होने वाली बढ़ोत्तरी का कारण ऊंचा मंडी भाव है।

मई 2025 से ही सरसों का थोक मंडी भाव सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में सरकारी समर्थन मूल्य से काफी ऊंचा चल रहा है जिससे किसानों को आकर्षक आमदनी प्राप्त हो रही है और इसकी खेती के प्रति उसका उत्साह बरकरार है। वैसे सरकार ने सरसों के समर्थन मूल्य में भी अच्छी बढ़ोत्तरी कर दी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू रबी सीजन के दौरान 5 दिसम्बर 2025 तक सरसों का कुल उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 79.88 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया जो गत वर्ष की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 76.43 लाख हेक्टेयर से 3.45 लाख हेक्टेयर तथा सामान्य औसत क्षेत्रफल 79.17 लाख हेक्टेयर से 71 हजार हेक्टेयर ज्यादा है।

सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में किसान इसकी बिजाई के प्रति उत्साहित हैं और इसलिए क्षेत्रफल बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। यदि आगामी महीनों में मौसम की हालत अनुकूल रही तो इस बार सरसों के उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी हो सकती है जिससे उत्पादकों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद रहेगी।