ICMAI कोटा चैप्टर के सदस्यों ने किया लोकसभा का भ्रमण, बिरला किया स्वागत

0
17

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोटा चैप्टर के सदस्यों ने लोकसभा का भ्रमण किया तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली आवास पर भेंट की।

कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सीएमए कोटा चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल एवं सदस्यों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट और प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित कई जगह का भ्रमण किया। इस दौरान सीएमए प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा की कार्यवाही भी देखी।

कोटा चैप्टर चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता एवं इंस्टिट्यूट के पूर्व नार्थन रीजन चेयरमैन एवं रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने कोटा चैप्टर के वाईस चेयरमैन सीएमए तपेश माथुर, सेक्रेटरी सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया, कमेटी मेम्बर सीएमए आकाश अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों सहित 40 लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से उनके दिल्ली आवास पर भेंट कर उनको सम्मानित किया।

चेयरमैन गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पारम्परिक पगड़ी पहना कर, नार्थन रिजन के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य एस. एन. मित्तल ने फूलों का गुलदस्ता देकर एवं कोटा चैप्टर समिति के साथ मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष को भगवान राम की सुंदर प्रतिमा भेंट कर अभिनन्दन किया।

लोकसभा अध्यक्ष के साथ उनके आवास पर आयोजित चर्चा में पीएसयू और निजी क्षेत्र में सीएमए छात्रों के प्रशिक्षण को सुदृढ़ करना, उद्योग‑अध्ययन सहयोग को बढ़ावा देने ताकि व्यावहारिक अनुभव मिल सके। नवोदित पेशेवरों के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम को मजबूत बनाना आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला के विशेष स्वागत और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

कोटा चैप्टर के चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि सदस्यों को सरकार के उच्चतम स्तर से सीखने का अवसर मिलना, सीएमए की पेशेवर शिक्षा की प्रासंगिकता को सिद्ध करता है।
नार्थन रीजन के पूर्व चेयरमैन एवं कॉउन्सिल मेम्बर मित्तल ने बताया कि ऐसे भ्रमण हमारे पेशेवर मूल्यों को और अधिक मजबूत करते है। अध्यक्ष से मिला सम्मान एवं भ्रमण हमें राष्ट्र निर्माण में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

कोटा चैप्टर सेक्रेटरी सोंखिया ने बताया कि सीएमए कोटा चैप्टर मेम्बर्स इस प्रकार के भ्रमण को वार्षिक रूप से आयोजित करने, नीति निर्माताओं के साथ अधिक संवाद स्थापित करने और पीएसयू एवं उद्योग में प्रशिक्षण अवसरों को विस्तार करने का प्रयास करेंगे।