अब आ गया Honor का रोबोटिक कैमरा स्मार्टफोन, जानिए खूबियां एवं फीचर्स

0
48

नई दिल्ली। टेक ब्रैंड Honor ने इस साल अपने Robot Phone को एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था, लेकिन अब यह आइडिया सिर्फ एक शोकेस नहीं रह गया है। चीन से आई एक नई लीक के अनुसार, यह डिवाइस अपनी कमर्शियल जर्नी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor Robot Phone की मास प्रोडक्शन 2026 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी, जिससे यह साफ है कि कंपनी इसे मार्केट में उतारने के लिए लगभग तैयार है।

एक टिपस्टर ने Weibo पर दावा किया है कि यह फोन जल्द ही प्रोडक्शन लाइन पर आ जाएगा। जहां इसे लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं लेकिन लीक से इतना जरूर तय होता है कि Honor इसे केवल कॉन्सेप्ट नहीं रहने देगा। यह फोन अपने पब्लिक शोकेस के बाद कमर्शियल दुनिया में पेश होने वाला है।

Honor ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Robot Phone को MWC 2026 में मार्च के दौरान बार्सिलोना में ग्लोबली पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसी इवेंट के बाद इसका कमर्शियल लॉन्च भी हो सकता है। इसके अलावा, यह डिवाइस हाल ही में Honor User Carnival China में भी नजर आया था, जहां इसे काफी अटेंशन मिला। सबसे पहली बार इसे Honor Magic 8 सीरीज के दौरान टीज किया गया था।

कैमरा की जगह रोबोटिक यूनिट
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका रोबोटिक मैकेनिकल आर्म पर लगा गिंबल-माउंटेड कैमरा। यह सिर्फ एक कैमरा नहीं, बल्कि एक रोबोटिक यूनिट की तरह काम करता है। यह कैमरा रिकॉर्डिंग के दौरान खुद-ब-खुद घूमकर सब्जेक्ट को ट्रैक करता है। एडवांस्ड स्टेबिलाइजेशन और AI-ड्रिवन मोशन ट्रैकिंग इस कैमरे को और भी स्मार्ट बनाते हैं। Honor की ओर से शेयर किए गए टीजर वीडियो में यह कैमरा लोगों के साथ रियल टाइम में इंटरैक्ट करता हुआ भी दिखा था।

ऑनर फोन का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Honor Robot Phone में फ्लैट फ्रेम, राउंडेड कॉर्नर्स और होल-पंच फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी रियर साइड पर ग्लास सेक्शन है, जिसके अंदर यह रोबोटिक आर्म कैमरा मॉड्यूल में बड़ी सफाई से फोल्ड होकर छिप जाता है। इसे ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर्स में दिखाया गया था, जिनमें लेदर और ग्लास दोनों तरह के बैक फिनिश शामिल हैं।