लोकसभा स्पीकर बिरला के जन्मदिन पर 29427 यूनिट रिकॉर्ड रक्तदान

0
62

कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में मना सेवा उत्सव, 205 स्थानों पर लगे रक्दान शिविर

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जन्मदिन को कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में सेवा उत्सव के रूप में मनाया। उत्साह, उमंग और सामाजिक सौहार्द से भरे इस दिन में 29427 यूनिट से अधिक रक्तदान ने एक नया इतिहास रच दिया।

शहर से लेकर कस्बों और ढाणियों तक आयोजित 204 रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों ने जिस अद्भुत जोश और सेवा-भाव का परिचय दिया। उसने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिनभर वातावरण किसी उत्सव से कम नहीं रहा। देहात में सबसे अधिक 1033 यूनिट रक्तदान सीमल्या में हुआ।

आयोजन को सुचारु रूप देने के लिए कोटा-बून्दी सहित आसपास के जिलों से आईं 244 ब्लड बैंक एवं मेडिकल टीमों ने मोर्चा संभाला। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, सेवा समितियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

इस सेवा यज्ञ के माध्यम से सभी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दीर्घायु की कामना की। इस दौरान रेडक्रॉस सोयायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश बिरला, उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, स्पीकर ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता बिरला, ओएसडी राजीव दत्ता, भाजपा नेता पंकज मेहता, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की चेयरमैन मंजू बिरला, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

इसी क्रम में दी होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से न्यू कपड़ा मार्केट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जिम्मा शिविर के मुख्य संयोजक शंकरलाल निहालानी, जितेंद्र शर्मा और विजय गेरा ने संभाला। मुकेश मेवाड़ा एवं उनकी टीम का सहयोग शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। दिनभर चले शिविर में कुल 167 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

रायपुरा राडी के बालाजी में आयोजित शिविर में 960 यूनिट रक्दान हुआ। एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा, राम मीणा, राहुल मीणा मौजूद रहे। राजेन्द्र नगर थेकड़ा में आयोजित शिविर में 889 यूनिट रक्तदान हुआ।

ओबीसी मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष ओम खटाना, महावीर खटाना, राजेन्द्र खटाना मौजूद रहे। रानपुर निजी कॉलेज में आयोजित शिविर में 636 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. बद्री गोचर, परशुराम गोचर, आदित्य कौशिक आदि मौजूद रहे।

कंचन रिसोर्ट देवली अरब में 600 यूनिट रक्तदान हुआ। शहर जिला महामंत्री महावीर नायक, मनोज गोस्वामी, दीपक गौतम मौजूद रहे। कैथूनीपोल चौराहे पर आयोजित शिविर में 583 यूनिट रक्दान हुआ। महापौर राजीव अग्रवाल, नवीन माथुर, रितेश चित्तौड़ा, विनोद बारवासा, भरत शाक्यवाल मौजूद रहे।

भार्गव भवन में आयोजित शिविर में 514 यूनिट रक्तदान हुआ। सुनील खटाना, मनोहर मौजूद रहे। सुवालका रिसोर्ट में 513 यूनिट रक्तदान हुआ । महावीर कलवार, युवराज सुवालका मौजूद रहे। सोगरिया में 507 यूनिट रक्तदान हुआ, राकेश मिश्रा, तेजपाल व प्रदीप वर्मा मौजूद रहे।

नयापुरा कोटडी चौराहा में आयोजित शिविर में 358 यूनिट रक्तदान हुआ। पवन हाड़ा, करणवीर सिंह और अंकित शर्मा मौजूद रहे। छावनी के लाल बाई माताजी मंदिर में आयोजित शिविर में 357 यूनिट रक्तदान हुआ। सुनीता व्यास, महीप सिंह सोलंकी व भूपेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे। शांति नगर रानपुर में 342 यूनिट रक्तदान हुआ। काली भड़क, अंकुश भड़क व दीपक भड़क मौजूद रहे।

महावीर नगर तृतीय डिस्पेंसरी में 327 यूनिट रक्तदान हुआ। कीर्तिकान्त गोयल, संजय निझावन, पन्नालाल बंजारा व सुनील गौतम उपस्थित रहे। तिरंगा चौराहा बोरखेड़ा में आयोजित शिविर में 325 यूनिट रक्तदान हुआ। अजय शर्मा, आशा त्रिवेदी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, रोहित सेन, देवेंद्र त्रिपाठी व विनीत चौधरी मौजूद रहे।

पुलिस चौकी छावनी के पास आयोजित शिविर में 310 यूनिट रक्तदान हुआ। नरेंद्र मेघवाल, नाथूलाल पहलवान, भानू सुमन व भारत सिंह उपस्थित रहे। तेजाजी चौक सोगरिया में आयोजित शिविर में 304 यूनिट रक्तदान हुआ। जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा व राहुल मालव मौजूद रहे।

बालिता रोड कुन्हाड़ी में आयोजित शिविर में 303 यूनिट रक्तदान हुआ। देवेंद्र सिंह व चेतन नागर मौजूद रहे। लाल बुर्ज चौराहा कैथूनीपोल में 301 यूनिट रक्तदान हुआ। हरीश राठौर व शैलेन्द्र मेहरा उपस्थित रहे। भीतरिया कुंड शिवपुरा में 300 यूनिट रक्तदान हुआ। राहुल सिकरवार, हुकम सिंह व प्रिंस मेहरा उपस्थित रहे।

सांगोद के सीमल्या में आय़ोजित शिविर में जिले में सर्वाधिक 1033 यूनिट रक्तदान हुआ। देवली, दीगोद, कनवास व सांगोद नगर में आयोजित 7 शिविरों में कुल 1752 यूनिट रक्तदान हुआ।

कोटा के कसार में मंडल अध्यक्ष नन्दलाल मेघवाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर 307 यूनिट रक्तदान हुआ, इसके साथ लाडपुरा में आयोजित 7 शिविरों कुल 982 यूनिट रक्तदान हुआ।

रामगंजण्डी में अग्रसेन अतिथिगृह में आयोजित शिविर में 316 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान पालिका चेयरमैन अकलेश मेड़तवाल, मंडल अध्यक्ष शैलेष काला, प्रतिनिधि महेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा रामगंजमण्डी क्षेत्र के चेचट, ढाबादेह, खैराबाद और सुकेत क्षेत्र में आयोजित कुल 6 शिविरों में 1091 यूनिट रक्तदान हुआ।

पीपल्दा क्षेत्र के अयाना, बुढ़ादीत, ढीबरी चम्बल, इटावा नगर, खातौली, पीपल्दा व सुल्तानपुर में आयोजित 7 शिविरों में 909 यूनिट रक्तदान हुआ। मंडल अध्यक्ष प्रवीण, रणजीत आर्य, भूपेनद्र हाड़ा आदि मौजूद रहे।

बून्दी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 10 शिविरों में कुल 903 यूनिट रक्तदान हुआ। धोरेला में आयोजित शिविर में नेवालाल गुर्जर, राजू भील के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 275 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

के.पाटन क्षेत्र में आयोजित 11 शिविरों में कुल 1702 यूनिट रक्दान हुआ। कापरेन में दो शिविरों कुल 561 यूनिट करवर में 186, लाखेरी में 151, के.पाटन में दो शिविरों में 329 यूनिट व झालीजी का बराना में 105 यूनिट रक्तदान हुआ।

  • 29427 यूनिट रक्तदान
  • 52 बल्ड बैंक
  • 244 टीमें
  • 205 रक्तदान शिविर
  • 164 कोटा शहर
  • 20 कोटा ग्रामीण में शिविर
  • 21 बून्दी जिले में शिविर