कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी में इस वर्ष व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को दोनों जिलों में एक साथ 200 से अधिक स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।
इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने व्यापक तैयारी की है। मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, तकनीशियन और एम्बुलेंस सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।
शिविरों में हजारों यूनिट रक्त संग्रह होने का अनुमान है। यह रक्त न केवल कोटा-बून्दी के मेडिकल कॉलेज व एमबीएस अस्पतालों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा, बल्कि प्रदेश के अन्य सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भी जरूरतमंद मरीजों की सहायता करेगा।
बून्दी में शुरू होगी ‘दादी-नानी की डिजिटल पाठशाला’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर बून्दी जिले में ग्रामीण महिलाओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत होगी। गुरूवार को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में गणेशपुरा (डाबी) और जवाहर नगर (आमली) में ‘दादी–नानी की डिजिटल पाठशाला’ का शुभारम्भ किया जाएगा। यह अभियान महिलाओं को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने और उनके दैनिक जीवन को अधिक सरल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान के तहत प्रतिभागियों को स्मार्टफोन चलाना, व्हाट्सएप का उपयोग, फोटो–वीडियो भेजना, सरकारी ऐप्स की सेवाएं और डिजिटल पेमेंट जैसी जानकारी सरल तरीके से सिखाई जाएगी। इसके माध्यम से वे बैंकिंग, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं और अन्य जरूरी सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगी।

