होटल फेडरेशन के आमंत्रण पर कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आएंगे देशी-विदेशी पर्यटक

0
55

पुणे में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में होटल फेडरेशन ने किया रोड शो

कोटा। होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पुणे में आयोजित ट्रेवल मार्ट में 30 नवंबर व 1 दिसंबर को एक होटल में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार के लिए रोड शो का आयोजन किया गया।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट और हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार को लेकर कोर कमेटी एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में फेडरेशन की टीम द्वारा पुणे में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाई। वहां पर आए देश-विदेश के टूर ऑपरेटरों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ दो दिवसीय रोड शो का भी आयोजन किया। कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुणे में ट्रेवल मार्ट में देश-विदेश से करीब 100 से अधिक ट्यूर ऑपरेटरों ने भाग लिया था। उन सभी ने रोड शो में भी भाग लिया था।

रोड शो में नेपाल से इयररिंग्स टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के सीईओ, मिक कनेक्शन के सीईओ, जिओ टूरिज्म के सीई ओ, वियतनाम से फनी टू वियतनाम के सीईओ, भूटान से किंगडम ऑफ भूटान के सीई ओ, दुबई से दुबई रॉयल ब्लू टूरिज्म के सीई ओ, मलेशिया से वॉल विद 9 लिवस के सीईओ, लैंड एंड ट्रेवल्स के सीई ओ सहित देश के पुणे, मुंबई, उड़ीसा, अहमदाबाद, बड़ोदरा कोलकाता, गोवा, वाराणसी ,थाने, वेस्ट बेंगल, जम्मू कश्मीर राजस्थान सहित कई राज्यों के टूर ऑपरेटर शामिल थे। इन सभी को हाड़ोती की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, जिसको देखकर वहां आए सभी टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंसी के निदेशक अभिभूत हुए।

उन्होंने हाड़ोती को बेहतरीन पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बताते हुए कहा कि वे देशी विदेशी पर्यटकों को भारी मात्रा में राजस्थान भेजते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने हाड़ोती क्षेत्र की जानकारी के अभाव में हाड़ोती को नहीं जोड़ा था। निश्चित ही इस तरह के पर्यटन स्थलों का समावेश राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों से बेहतर है।

हाड़ोती में वह सभी रमणीय पर्यटक स्थल हैं, जो पर्यटकों को पसंद आते हैं। उन्होंने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया और इस आयोजन के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन कर हाड़ोती को राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की आइटनरी में शामिल करने की बात कही।

होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पुणे में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन ट्रेवल मार्ट एक बहुत बड़ा आयोजन था, जिसके लिए उनके द्वारा एक माह से तैयारियां की जा रही थी। इसमें भागीदारी निभाने वाली पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई थी।

इस ट्रेवल मार्ट में उनकी टीम द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार किया गया। टीम ने मार्ट में भाग लेने आए देश विदेश की बड़ी टूर कंपनियों को हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया। टीम ने 5 दिन तक पुणे में प्रवास करके हाड़ोती के पर्यटन प्रमोशन को अंजाम दिया जो स्वर्णिम अवसर था।