कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में 28वां दो दिवसीय विशाल अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10 -11 जनवरी को उम्मेदसिंह स्टेडियम नयापुरा पर आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन सोमवार संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के कोटा शहर के अलावा झालावाड़, जयपुर, बारां, देवली, नीमच, इंदौर, भोपाल, दिल्ली, गुजरात, उदयपुर, बीकानेर, बूंदी समेत अन्य कईं राज्यों से भी युवक युवती और परिजन आएंगे। पंजीयन के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2025 रखी गई है।
संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल द्वारा लगातार पिछले 20 वर्षों से समाज को एक मंच पर इकट्ठा कर और योग्य जीवन साथी ढूंढने का सुनहरा अफसर देते आ रहे हैं।
महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, महामंत्री रूपा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाज सेवक संदीप अग्रवाल चांदीवाले एवं नवल किशोर गर्ग जलवाड़ा वाले, महामंत्री गजानंद सिंगल, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आशीष गोयल, लाभांश सिंगल उपस्थित रहे।

