कोटा। कोटा से सिरसा जाने वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-सिरसा एक्सप्रेस का चूरू-सादुलपुर खण्ड पर स्टेशन पर दोहरीकरण के कार्य के कारण 3 जनवरी से मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कोटा से सिरसा जाने वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 3, 5 ,8 ,10 ,12 ,15 ,17 ,19, 22 जनवरी 2026 को बीकानेर मंडल के चुरू-आसलू-दुधवा खारा स्टेशन पर दोहरीकरण के कारण अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सीकर, लुहारू, सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में इस रेलसेवा को नवलगढ़, डूँडलोड मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़ और लुहारू स्टेशनों पर ठहराव दिए जाएँगे।

