शिल्प मेले में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रमोशन किया जाएगा: माहेश्वरी
कोटा। हाड़ोती शिल्प महोत्सव 2025 का आयोजन 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक किशोर सागर तालाब के पास कला दीर्घा के सामने ग्रामीण हाट बाजार पर आयोजित किया जा रहा है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि पोस्टर विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी थे। उन्होंने बताया कि हाडोती शिल्प महोत्सव मेले में हस्त निर्मित उत्पादन का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। 60 स्टाले मेले में लगाई जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हस्त निर्मित उत्पादन का प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए मार्केटिंग का अवसर मिलता है। बेहतरीन हाथों से उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता आम उपभोक्ताओं के समक्ष पहुंच पाती है। साथ ही छोटे-छोटे ग्रुप एवं महिला उद्यमियों को उत्पादित वस्तुओं का उचित दाम मिलता है। ग्राहकों को उचित दरों पर सामान उपलब्ध होता है।
माहेश्वरी ने कहा कि हस्त शिल्प मेले में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का भी प्रमोशन किया जाएगा एवं यहां आने वाले लोगों को ट्रैवल मार्ट और हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि हाड़ोती के पर्यटन और हाडोती में निर्मित वस्तुओं के प्रचार प्रसार को हम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा इस तरह के हस्त शिल्प महोत्सव मेलों के माध्यम से स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के विशेषाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि हाडौती शिल्प महोत्सव, 2025 मे जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कोटा एवं रेम्प प्रोजेक्ट एमएसएमई उद्योग विभाग आयोजक हैं। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि शहर ज़िलाध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, जिला कलेक्टर पियूष सामरिया, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी होंगे।
उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय हस्त शिल्प महोत्सव में मुख्य आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वरिष्ठ जन सम्मान, योग शिविर, फैशन शो, किड्स सांस्कृतिक पोशाक, रैंप वॉक, घूमर नृत्य, लाइव बैंड शो, साफ़ा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे ।

