कोटा। पुणे में 27 से 29 नवंबर तक इंटरनेशनल इंडियन ट्रेवल मार्ट का आयोजन डेक्कन कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश के टूर ऑपरेटर्स भाग ले रहे हैं।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार एवं रोड शो के लिए कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम पुणे गयी है। जहां पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए टूर ऑपरेटरों के साथ मिटिंग एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रचार प्रसार करेगी। उन्हें हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएगी और ट्रेवल मार्ट में आने के लिए आमंत्रित करेगी।
माहेश्वरी ने बताया कि पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे भी इस ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन पवेलियन के माध्यम से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट और हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रमोशन, प्रचार प्रसार करेंगे और रोड शो में भी अपनी भागीदारी निभाएंगे।
माहेश्वरी ने बताया इसके लिए होटल फेडरेशन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आमंत्रण पत्र और प्रचार प्रचार सामग्री पुणे में भागीदारी निभाने वाली टीम के साथ भेज दी है। साथ ही पुणे में टूर ऑपरेटर्स कंपनियों को भी कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के निमंत्रण भेजे जा चुके हैं।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी पूर्ण सहभागिता निभा रहा है और जहां भी ट्रेवल मार्ट के आयोजन और रोड शो का आयोजन होगा पर्यटन विभाग उसमें पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी निभाएगा ।
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल इंडियन ट्रैवल मार्ट में आने वाले सभी टूर ऑपरेटरों और पर्यटन से जुड़े लोगों को हाडोती पर्यटन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी और ब्रोशर एवं प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार कर के जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव को टूर ऑपरेटरों एवं ट्रेवल मार्ट में विजिट करने वालों के लिए कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के लिए आमंत्रण पत्र सोंपे।

